धनबाद, मई 13 -- धनबाद बारामुड़ी के गायब लड़की के बरामद नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया है। विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस तथा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को धनबाद थानेदार से मिले। लड़की को बरामद करने की मांग की। थानेदार को बताया गया कि लड़की को गायब करने में पुटकी के एक युवक का हाथ है। बुधवार तक लड़की को बरामद नहीं किए जाने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई द्वारिका प्रसाद तिवारी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...