हाजीपुर, मई 14 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र के कमतौलीया गांव से गायब एक लडकी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि संजय पासवान की पुत्री संध्या कुमारी जो अचानक गायब हो गई थी। पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। उधर, सोमवार की शाम परिजनों के साथ सदर अस्पताल के डिलेवरी वार्ड के पास मौजूद बच्चे को गायब होने की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के काफी खोजबीन के बाद देररात बच्चे को सोते हुए बरामद किया। वह बगल के वार्ड में जाकर सो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...