फिरोजाबाद, मई 11 -- थाना रजावली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से गायब युवती को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। थाना रजावली में पंजीकृत मुकदमा के अंतर्गत लापता युवती (22) जो पहाड़पुर से गायब हो गई थी। उसके बारे में पुलिस ने जानकारी शुरू की। उसको पुलिस ने नगला बीच से नगला मवासी मोड़ के पास रुधऊ नहर पुलिया के पास से सकुशल बरामद किया। गायब युवती को 24 घंटे के अंदर बरामद करने पर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा उच्चाधिकारियों ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...