देवघर, मार्च 7 -- देवघर। नगर थाना अंतर्गत सतसंग मोहल्ला निवासी प्रियंका कुमारी नामक महिला ने गुरुवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया गया है कि दो दिनों पहले नगर थाना के टावर चौक पर कपड़ा खरीदने के लिए आयी थी। इस दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गई। उन्होंने थाना में मोाबइल मिसिंग का फॉर्म भरा था। उसके बाद बुधवार को जब वह उसी नंबर का सिमर्काड निकाला तब उसके मोबाइल में दो संदेश आया। उसमें कुल 26 हजार रुपए का संदेश था। गुरुवार को मामले की जांच कराने के लिए बैंक गई तो खाते से दो बार में सभी रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किया गया है। जो अंजान नंबर पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...