गोरखपुर, अप्रैल 18 -- पिपराइच। बाजार से सब्जी खरीदने के दौरान गायब मोबाइल से जालसाज ने एक लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिये। पीड़ित ने पिपराइच पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के महुंअवा खुर्द निवासी डॉ. ओमहरी सिंह का 16 अप्रैल को कस्बे के सिधावल बाजार से सामान खरीदने के दौरान मोबाइल गायब हो गया। मोबाइल गायब होने की सूचना उन्होंने पुलिस को लिखित रूप से दे दी थी। अगले दिन उनके पास एक संदेश आया कि खाते से एक लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...