बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार के लिए कादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कासी नगला, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण नगला, प्राथमिक विद्यालय निजामपुर, यूपीएस सदाठेर समेत अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए के लिए निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक मिली, लेकिन कुछ स्कूलों में शिक्षक गायब मिले। जिनसे जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...