दुमका, अगस्त 2 -- रानेश्वर। प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पीएम आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने की। बैठक में कई पंचायत सचिव बिना सूचना के गायब पाया गया। जिसके बाद बीडीओ ने गायब मिले पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा है। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि यहां 12 पंचायत के 286 लाभुक को पीएम जनमन आवास योजना के तहत प्रथम किश्त का भुगतान किया गया है। इनमें से 173 लाभुकों को आवास योजना का तृतीय किश्त की भुगतान की गई है। जबकि 98 लाभुक को तृतीय किश्त का भुगतान कर दी गई है। इनमें से महज 12 आवास योजना ही पूर्ण हुआ है, जो सन्तोषप्रद नहीं है। बीडीओ ने आवास कार्य मे शिथिलता को गंभीरता से लिया और पंचायत सचिव को फटकार लगाया। पंचायत सचिव का द्वारा बताया कि बरसात एवं धान रोपनी के कारण आवास निर्माण ...