नोएडा, नवम्बर 6 -- दनकौर, संवाददाता। जेवर कस्बे से पत्नी के साथ इलाज के लिए आए बुजुर्ग मरीज का शव अस्पताल परिसर से बरामद हुआ। वह तीन दिन से अस्पताल से लापता था। परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जेवर कस्बे के भटपुरा मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय शहीद अपनी पत्नी चमन के साथ 31 अक्तूबर को निम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जेवर में लगाए गए कैंप के बाद दोनों पति-पत्नी अस्पताल में उपचार करने के लिए आए थे। शहीद चार नवंबर को अचानक अस्पताल से गायब हो गए। इसकी सूचना मिलने पर उनका बेटा शकील अस्पताल पहुंचा, लेकिन काफी तलाशने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। शहीद के बेटे शकील...