हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- कालाढूंगी। कमोला गांव से बीते 24 नवंबर से गायब हुए अधेड़ का शव गुरुवार सुबह धमोला में झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसआई पंकज जोशी ने बताया कि कमोला निवासी 47 वर्षीय रमेश आर्या पुत्र मोहन राम मजदूरी करता था। बीते 24 नवंबर को वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। 30 नवंबर को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदी दर्ज कराई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय धमोला के सामने झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना दी। शिनाख्त में शव रमेश आर्या का निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...