हरदोई, जून 19 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में पाली कस्बा के गल्ला व्यापारी के गायब पुत्र की तलाश 12 दिन बाद भी पुलिस नही कर पाई है। व्यापारी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक महिला पर पुत्र को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय पुलिस के निष्क्रिय रहने और बेटे को खोजने के प्रयास नही करने की शिकायत की है। कस्बा के मोहल्ला सरांय सैफ निवासी चन्द्रहास पांडेय गल्ला व्यापारी है। 7 जून 2025 को इनका बड़ा बेटा पवनेश दुकान का शटर गिराकर दोपहर साढ़े 12 बजे बिना बताए कहीं चला गया। देर शाम तक वापस नही आने पर उसकी तलाश शुरू हुई। मोबाइल नम्बर मिलाया जो स्विच ऑफ बता रहा था। आसपास खोजने के बाद सगे संबंधियों से पवनेश के आने के बारे में जानकारी की थी। पर उसका कहीं पता नही चल सका। 8 जून को थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर पवनेश ...