महाराजगंज, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई है। यह बुजुर्ग बुधवार से घर से गायब था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बभनौली निवासी जफरूद्दीन (60) पुत्र शकील बुधवार की दोपहर से घर से गायब था। वह ठेले पर सब्जी बेंचता था। गुरुवार को उसका शव बभनौली जंगल में मिला। शव मिलते ही सनसनी मच गई। परिजनों का कहना है कि बुधवार की दोपहर से वह बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला। बुजुर्ग के दो पुत्र नजीरूद्दीन व अस्लाम तथा दो पुत्रियां हैं। बड़े लड़के की शादी हो गई है। घटना से पत्...