मोतिहारी, जुलाई 4 -- अरेराज। गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र मननपुर गांव के पास से गुरुवार को एक पांच वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ। बरामद शव गोविदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर बिंदटोली के सुखाडी विन के पांच वर्षीय पुत्र का था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। शव मिलने के बाद बच्चे के परिजनाें में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर गोविदगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा व अरेराज सीओ उदय प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। और परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। उक्त बालक बुधवार से ही अपने घर से गायब था। बरामद शव के सिर पर व दाहिने हाथ पर जख्म का निशान था। स्थानीय लोग शौच के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने के दौरान मौत होने की बात कही। इधर शव पर पाये गये जख्म के निशान को लेकर पुलिस गहराई से मामले की पड़ताल कर रही है। समाचार ...