मथुरा, नवम्बर 13 -- रमणरेती क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई एक साल की बच्ची को पुलिस ने रुकमणि विहार के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। चोरी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। मूल रूप से गांव चांचपुर भटेला, थाना चन्दपा, हाथरस की रहने वाली गुड्डी पत्नी बाबूलाल पति से झगड़ा होने के बाद दो सप्ताह पूर्व तीन बच्चों को लेकर वृंदावन आ गई थी। वह यहां रमणरेती चौराहा के पास परिक्रमा मार्ग में फुटपाथ पर पॉलिथीन की झोपड़ी बनाकर रह रही थी। पांच नवंबर को वह अपने बच्चों के साथ फुटपाथ पर बैठी थी। किसी कार्य के चलते झोंपड़ी के अंदर गई और जब बाहर आई तो उसकी एक साल की बच्ची गुंजन लापता हो गई। गुड्डी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बच्ची की खोजबीन में जुटी। सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। बुधवार की देर रात पुलि...