सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- पिपराही। सीएएचसी से 11अगस्त को गायब डेढ वर्षीय बच्ची का घटना के 21 दिन बाद भी अबतक कोई सुराग नही लग पाया है।परिजन लाउडस्पीकर तथा पोस्टर पंपलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराते रहें। वहीं पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।परन्तु घटना से जुङी जानकारी नही मिली। इसके अलावा अन्य जिलों के थाना से संपर्क कर गायब बच्ची की तलाश की गई।कहीं से कोई सफलता नही मिली।इसी बीच थानाध्यक्ष तथा केस के अनुसंधान कर्ता का यहां से अन्य जिला में स्थानांतरण हो गया है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के छतौना गांव के छोटु कुमार की पत्नी रीना कुमारी अपनी डेढ साल की बच्ची के साथ ईलाज कराने सीएचसी आई थी। रीना बच्ची को अस्पताल के बरामदे पर छोङकर काउंटर पर पर्ची कटवाने गई।लौटकर बरामदे पर आई तो वहां उसकी डेढ वर्षीय पुत्री अनुष्का कु...