सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- पिपराही। पिपराही सीएचसी से गायब बच्ची अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीपीओ सुशील कुमार गुरुवार को सीएचसी पहुंच कर विगत 11 अगस्त को गायब अनुष्का के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों से गहन पूछताछ की। उन्होने अस्पताल में लगे सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। वहीं गायब अनुष्का के संबंध में अबतक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।उन्होने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इसके अलावा एसडीपीओ थाना में जाकर स्वतंत्रता दिवस की चल रही तैयारी का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...