मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाने इलाके से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, आरोपित मो. खुर्शीद को गिरफ्तार किया है। सोमवार को लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। मामले को लेकर नाबालिग लड़की की मां ने सदर थाने में 27 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि 24 मार्च की दोपहर करीब एक बजे दिन में पुत्री मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच भगवानपुर निवासी मो. खुर्शीद उसे बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...