मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- बंदरा। पियर थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब नाबालिग लड़की को पियर पुलिस ने सोमवार रात बरामद कर लिया। मामले में पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजन ने बीते सप्ताह लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की को सोमवार रात दानापुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया। मंगलवार को उसका कोर्ट में बयान कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...