पूर्णिया, मई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र से गायब गार्ड 11 दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। गार्ड की पत्नी ने डीआईजी को आवेदन देकर पति की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। मुफस्सिल थाना के बेलौरी निवासी गार्ड भूपेन्द्र मिस्त्री की पत्नी मंजू देवी ने आवेदन में बताया है कि सदर थाना के कप्तानपाड़ा निवासी प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश यादव एवं उनकी पत्नी ने उनके दोस्त की मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर गार्ड को बंधक बनाकर रखा और बाद में उनका अपहरण कर लिया गया। मालिक ने पंचायत में मामला सुलझाने की बात कही थी, परन्तु आरोपी पति एवं पत्नी फरार हो गए। जिसको लेकर गत 8 मई को गार्ड की पत्नी ने प्रतिष्ठान के मालिक एवं उसकी पत्नी के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि शुरूआत में पुलिस ने चुस्ती दिखाई, लेकिन ...