फतेहपुर, जनवरी 12 -- खागा। चार दिन पहले घर से अचानक गायब हुई नाबालिग किशोरी सोमवार को खुद चलकर कोतवाली पहुंच गई। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। बताया कि वह प्रयागराज में थी और जब उसे पता चला कि मेरे गायब होने के सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वह स्वयं चलकर आई है। पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है। कोतवाली प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि घर से गायब हुई किशोरी खुद कोतवाली आ गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...