प्रयागराज, नवम्बर 15 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के सरपतीपुर परिसर में आयोजित दो दिनी युवा महोत्सव 'उड़ान 2025' का समापन शनिवार को रैम्प वॉक, स्टैंड-अप कॉमेडी, नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। गायन में जयवर्धन पांडेय प्रथम, आशुतोष प्रजापति द्वितीय, शरतचंद तृतीय रहे वहीं, नृत्य में फरहत जहां प्रथम, मोनिका भारतीय द्वितीय, योगेश सिंह तृतीय रहे। बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अल्फा मुमताज ने 'सिलसिला ये चाहत का.' पर नृत्य किया। स्टैंड-अप कॉमेडी में एमएजेमसी के आशुतोष ओझा और बीएएलएलबी की साक्षी सिंह ने दर्शकों को खूब हंसाया। शिवेंद्र शुक्ल ने 'तुम्हें दिल्लगी.' गीत पर प्रस्तुति दी। फरहत जहां का 'दुपट्टे को संभाल.' पर नृत्य सराहनीय रहा। फैशन शो में विद्यार्थियों ने आकर्षक रैम्प वॉक किया। इस अवसर पर कुलाधिपति मनीष मिश्रा, ...