चम्पावत, अक्टूबर 1 -- टनकपुर में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान हुई गायन प्रतियोगिता में उन्नति और अभिनव विजेता बने। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। टनकपुर विजन स्कूल में लता मंगेशकर का जन्मदिन मनाया। इस दौरान हुई गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी और प्रबंधक अजय कुमार देउपा ने किया। लता मंगेशकर के गानों को समर्पित प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई। जूनियर वर्ग में उन्नति राय पहले, समीक्षा खंपा दूसरे और दक्ष जोशी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सीनियर वर्ग में अभिनव चौड़ाकोटी, पंखुड़ी चौधरी और अनन्या पुजारी पहले तीन स्थान पर रहे। निर्णायक जीजीआईसी की सेवानिवृत्त संगीत शिक्षिका लीला तिवारी, जवाहर नवोदय खटीमा के संगीत शिक्षक ललित जोशी और थारू जीजीआईसी खटीमा की शिक्षिका मनीषा कल्पासी रहीं। ...