मुरादाबाद, मई 17 -- संस्कृति विभाग की ओर से शिशु वाटिका इंटर कॉलेज में 15 दिवसीय गायन व नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचम दिवस का शुभारंभ प्रशिक्षिका ऋतु गुप्ता ने छात्राओं को गणेश वंदना राग देशकार तथा सरस्वती वंदना राग आसावरी के स्वरों एवं कृष्ण-राधा भजन का ज्ञान कराया। सभी छात्राओं ने राधा-भजन को अति उत्साहित होकर सीखते हुए गाया। कार्यशाला के पंचम दिन के अंत में प्रबंधक अनुज अग्रवाल, प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...