कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रोटरी क्लब ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को शिशु वार्मर भेंट किया। यह उपकरण नवजात का तापमान नियंत्रित रखने में सहायक और शिशु मृत्यु दर घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विभागाध्यक्ष डा. रेनू गुप्ता ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि यह उपकरण नवजात शिशुओं की देखभाल को और सुरक्षित व प्रभावी बनाएगा। क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पीसी जैन, डॉ शैली अग्रवाल, डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. सीमा द्विवेदी, आकांक्षा त्रिपाठी, संजीव भाटिया, दीपक अग्रवाल, अनुराग जैन, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...