गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- मेडिकल कालेज। हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय वार्ड नम्बर सात में मरीजों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वार्ड में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के मरीज भर्ती होते हैं। वार्ड नंबर 7 में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय में जाने वाले मेन दरवाजे के पास टूट जाने से गिट्टी उबड़ खाबड़ हो गई है। इससे शौचालय जाने में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों ने नेहरू चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...