दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। डीएमसीएच गायनी विभाग में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से एचआईवी जांच के लिए स्थापित पीपीटीसीटी सेंटर में पिछले कई दिनों से ताला लटका है। जांच नहीं होने से गर्भवती को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गायनी विभाग पहुंचने वाली गर्भवती को चिकित्सक एचआईवी जांच लिखती हैं। पीपीटीसीटी सेंटर में सुविधा रहने से ओपीडी में ही उनकी जांच हो जाती थी। सेंटर के बंद रहने से उन्हें जांच के लिए पुराने सेंट्रल ओपीडी या दरभंगा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि टेक्नीशियन का ट्रांसफर होने के बाद से ही जांच ठप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...