पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बीसलपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित गायत्री शक्तिपीठ बीसलपुर प्रांगण में आज गायत्री यज्ञ एवं सामूहिक जप ध्यान वी संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिजनों ने भाग लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट बीसलपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे शास्त्रों में उल्लेख आता है कि जब जब अन्याय ब अत्याचार होता है तब कोई देवी चेतना इस धरती पर अवतरित होती है। जिस प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अवतरण हुआ योगीराज श्रीकृष्णा का अवतरण हुआ। इस प्रकार आज के युग में गायत्री चेतना के युग प्रवर्तक आचार्य श्रीराम शर्मा का हुआ है जिन्होंने सारी दुनिया में गायत्री और यज्ञ के माध्यम से युग परिवर्तन का संकल्प लिया उसे दिशा में आज लाखों करोड़ों लोग इस अभियान में ...