हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा, संवाददाता। चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान महिलाएं गायत्री शक्ति पीठ से पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया। गायत्री शक्तिपीठ मौदहा द्वारा गायत्री महायज्ञ एवम् प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ विशाल कलशयात्रा से हुआ। इस दौरान महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर नगर के थाना चौराहा, नेशनल चौराहा, मालिकुआ चौराहा, तहसील रोड, बंसनाला से होते हुए बड़ी देवी मंदिर के पास गायत्री मंदिर में समापन हुआ। इसके बाद कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। रविवार को नव दंपति सम्मेलन व 10 नवंबर को योग व्यायाम ध्यान के बाद प्रज्ञा पुराण प्रवचन कार्यक्रम होगा। जबकि 11 को प्रज्ञा पुराण, संगीत में प्रवचन, 12 नवंबर को दीपदान कार्यक्रम एवं 13 को दीक्षा संस...