बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में मंगलवार को राम विवाह उल्लासपूर्वक मनाया गया। महिला मंडल की प्रमुख रेनू मिश्रा व प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में नगर की महिलाओं ने रामजानकी की झांकी बनाकर मांगलिक गीत एवं भजन गाया गया। गायत्री शक्तिपीठ के रामचंद्र शुक्ल और रामप्रसाद त्रिपाठी ने कहा की ऋषि परंपरा में हमारे पर्व त्योहार, संस्कार तथा जन्मदिन विवाह दिवसोत्सव के माध्यम से जनमानस को पारस्परिक प्रेम, सहयोग और सेवा की प्रेरणाएं मिलती हैं। कार्यक्रम के समापन पर लोगों में प्रसाद वितरण तथा सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जगदम्बिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, केके पांडेय, विशाल त्रिपाठी, श्याम पांडेय, स्वामी दयाल, शिखा मिश्रा, रघुनंदन, शारदा, सीमा, वंदना, अनुजा, संजय, किरन, संगीता, ...