काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित काशीपुर गायत्री शक्तिपीठ के संयोजक एवं समाज सेवी, कुंडेश्वरी निवासी दिनेश कुमार शर्मा का बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया था। 76 वर्षीय शर्मा शांतिकुंज हरिद्वार के समर्पित कार्यकर्ता थे। शक्तिपीठ के ट्रस्टी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि बाजपुर रोड, रामपुरम काशीपुर में शक्तिपीठ की स्थापना करने में उनका विशेष योगदान रहा। बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में स्थानीय एवं बाहर से आए लोगों के साथ ही शांतिकुंज के सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...