हरदोई, नवम्बर 3 -- संडीला। नारी सशक्तिकरण एवं राष्ट्र शौर्य समृद्धि के उद्देश्य से सोमवार को 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन छह नवम्बर तक चलेगा। इसमें संस्कार, प्रवचन और विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। कलश यात्रा बेनीगंज रोड स्थित भुइयन देवी माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पुरानी स्टेट बैंक के पास मैरिज हाल तक पहुंची। यात्रा के दौरान भक्तों ने गायत्री माता की जय, हम बदलेंगे, युग बदलेगा, विचार क्रांति अभियान सफल हो, 21वीं सदी उज्जवल भविष्य की जय" जैसे उद्घोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के टोलीनायक राम तपस्या यादव और सह टोलीनायक प्रमोद कुमार पांडेय ने सभी कलशों का सामूहिक पूजन कराय...