हजारीबाग, फरवरी 16 -- चौपारण, प्रतिनिधि। कसियाडीह में चार दिवसीय गायत्री माता का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह 51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण महायज्ञ की शुरुआत रविवार को हुई। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की चौपारण इकाई द्वारा आयोजन हो रहा है। महायज्ञ को लेकर बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 1001 महिला और युवती कलश के साथ यज्ञस्थल से पैदल चलकर हथिया नदी पहुंचे। धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने मुख्य पुजारी व पांच कुवारी कन्याओं के कलश में जलभरणी का कार्य किया। विधायक ने कहा कि गायत्री परिवार मानवता के कल्याण और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने और वैदिक ज्ञान और सनातन धर्म के सिद्धांतों के बारे में शिक्षित करने के किये काम करता है, जिससे वे अप...