गया, फरवरी 16 -- शहर के रामसागर स्थित गायत्री शक्तिपीठ से रविवार को बाइक रैली निकाली गयी। गांधी मैदान में 6 से 9 मार्च को आयोजित होने वाले 108 कुंडीये गायत्री महायज्ञ को लेकर रैली निकाली गयी। गायत्री शक्तिपीठ से निकलकर बाइक रैली शहर के दक्षिणी व उत्तरी क्षेत्र में गयी। क्षेत्र के लोगों को यज्ञ के बारे में जानकारी देने के साथ आमंत्रित भी किया। साथ ही 9 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर की भी जानकारी दी । रैली का नेतृत्व गया जी उपजोन के उपजोन समन्वयक संतोष संगम ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के जनकल्याण के लिए, लोगों को रोग से मुक्ति के लिए, तनाव से बचने के लिए और समस्त कष्टों के निवारण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मगध युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मनीष मिश्रा ने कहा कि सामाजिक कल्याण के लिए गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है...