दुमका, दिसम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। यज्ञ मैदान दुमका में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 51 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं सूक्ष्म संरक्षण में किया जा रहा है। इस महायज्ञ के लिए रविवार को भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के लोगों ने भाग लिया। भूमि पूजन के दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की और सभी के कल्याण की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...