साहिबगंज, मार्च 18 -- बोरियो। चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को शांति कुंज हरिद्वार से आए संतों ने यज्ञ मंडप में हवन वेदी पर 24 जोड़ी को विधिवत पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ कराया। हवन यज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार से आए संतों की टोली में टोली नायक दशरथ प्रसाद, विकाश भई भट्ट सह नायक्, देवी प्रसाद यादव गायक, अभिषेक कुमार वादक, घनश्याम प्रसाद सहायक ने मुख्य यजमान मनोज भगत एवं उनकी पत्नी से हवन यज्ञ प्रारंभ किया। इसके बाद प्रज्ञागीत व प्रवचन के माध्यम से लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की बात बताई। शाम को दीप यज्ञ का आयोजन होगा। युग शक्ति वेदमाता गायत्री के महत्व के बारे में बताया गया। महायज्ञ स्थल भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। इस मौके पर हरिद्वार से आए संत दशरथ प्रसाद ने प्रवचन दिया। इस मौके पर गायत्री पीठ बोरियो शाखा के प्रभारी...