लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- एक जनवरी से पांच जनवरी 2026 तक होने वाले गायत्री महायज्ञ की तैयारियां चल रही हैं। कस्बे की झंडी रोड पर होने वाले यज्ञ की तैयारियों में स्थानीय व आसपास के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी श्रमदान करने पहुंच रहे हैं। पांच दिनों तक चलने वाले 251 कुंडीय गायत्री यज्ञ में हजारों लोगों के शामिल होने का अनुमान है। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर सुल्तानपुर से आए कपिल देव शर्मा, सुरेश द्विवेदी, हरिश्चंद्र दुबे, हरिप्रसाद तिवारी, राकेश प्रताप सिंह, रणजीत बहादुर सिंह और सरोज सिंह आदि की देखरेख में यज्ञशाला का निर्माण पूरा हो गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी, भोजनालय और आवास सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें आसपास के गांवों और कस्बों के तमाम लोग हाथ बंटाने पहुंच रहे है। शुक्रवार को कस्बे के शोभारानी स्कूल के बच्चे भी श्...