अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के प्रमुख एक्सपोर्टर व गायत्री पैलेस परिवार में चल रही पारिवारिक कलह बुधवार को सड़क पर आ गई। पारिवारिक बंटवारे का विवाद गरमा गया। हालात यह हो गए कि क्लेश में भाई-भाई आमने-सामने आ गए। पिछले करीब दो वर्षों से परिवार की कलह ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला थाने तक पहुंच गया। अब शहर के प्रबुद्धजन व परिवार से जुड़े तमाम लोग घर के मामले को घर में ही बैठकर निपटाने में जुट गए हैं। गूलर रोड निवासी गायत्री पैलेस परिवार के सबसे बड़े भाई नंद किशोर हैं जो कि बैंक से रिटायर्ड हैं। दूसरे नंबर राजकुमार वार्ष्णेय हैं। हार्डवेयर एक्सपोर्ट का व्यापार इनके द्वारा शुरू किया, आरके प्रोडक्ट्स के नाम से शक्ति नगर में फैक्ट्री है। तीसरा नंबर के भाई बिरजू हैं, जिनका देहांत हो चुका है। चौथे नंबर पर प्रवीन वार्ष्णेय गप...