अलीगढ़, नवम्बर 4 -- इगलास। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के वरिष्ठ प्रतिनिधि अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी की अध्यक्षता में गायत्री परिवार के सदस्य एवं अखण्ड ज्योति पत्रिका, युग निर्माण योजना पत्रिका के सदस्यों की मीटिंग हुई। बैठक में गायत्री परिवार न्यास इगलास का गठन सर्व सम्मति से किया गया। कमेटी में हरीमोहन अग्रवाल प्रबंधक न्यासी, डा. अरविंद अग्रवाल सचिव, देवेन्द्र अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया। शेष कृष्ण कुमार अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, योगेश कुमार गर्ग न्यासी बनाया गया। गायत्री परिवार न्यास का कार्यालय एलबीके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल परिसर में होगा। राष्ट्र जागरण अभियान को इगलास तहसील में गतिशील बनाने को समयदान, अंशदान देने का संकल्प हरीमोहन अग्रवाल ने लिया। अन्य सदस्यों ने ...