श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- श्रावस्ती,संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकाली गई ज्योति कलश यात्रा मंगलवार को गिलौला से परेवपुर होते हुए ककन्धू पहुंची। ग्रामीणों ने थाल में आरती सजा कर भव्य स्वागत किया। अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी में देश के कोने-कोने में आस्था का यह रथ पहुंच रहा है। टोली नायक समर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा गायत्री परिवार की ओर से घर घर अलख जगाया जा रहा है। जागरण के माध्यम से हम जमाने को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि नारियों तुम जागो, अपने को पहचानो। नारी से नर होत है, ध्रुव प्रहलाद समान।। उन्होंने कहा हमारे देश के गौरवशाली इतिहास में नारियों का ही युग रहा है। शकुंतला ने भरत को जना, तो सुभद्रा ने अभिमन्यु को। रानी लक्ष्मीबाई ने स्वयं अपने प्राणों को न्यौछाव...