पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री महायज्ञ एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि गायत्री परिवार की स्थापना युग परिवर्तन के लिए हुई है। समाज में सत्प्रवति संवर्धन एवं दुष्प्रवति उन्मूलन के लिए, समाज में फैले अनाचार, अत्याचार, पापाचार को समाप्त करने, हर व्यक्ति के अन्दर देवत्व हो, पूरी वसुधा पर सदाचार हो, इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए गायत्री परिवार संकल्पित है। बड़ी संख्या में लोगों ने गायत्री परिवार से जुड़कर नवयुग के निर्माण में कार्य करने के संकल्प लिए। परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां लगाईं, यज्ञ परिक्रमा की, जयघोष, आरती, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम परिवराजक राजेंद्र कुमार ने सम्पन्न कराया, देवकीनंदन, प्रताप सिंह,डॉ कुलभूषण मौ...