अमरोहा, सितम्बर 22 -- गजरौला। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की पत्नी भगवती शर्मा की आगामी वर्ष में जन्म शताब्दी मनाई जाएगी। शांतिकुंज की ओर से तैयारियां चल रही हैं। शहर के बुध बाजार में शनिवार की देर शाम डीएन शर्मा के आवास पर गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक रूप से अखंड जप शुरू हुआ। डीएन शर्मा ने बताया कि जन्म शताब्दी भव्य तरीके से मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। जप में आरडी यादव, सविता यादव, भारत भूषण अग्रवाल, ऋषिबाला अग्रवाल, जयप्रकाश शुक्ला, ऊषा शर्मा, घनश्याम सिंह आदि ने शामिल होकर धर्मलाभ कमाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...