लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- सोमवार को कस्बे में होने जा रहे गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देने पहुंचे गायत्री परिवार के लोगों के साथ बेहद आपत्तिजनक और अभद्र व्यवहार करने वाले बैंक मैनेजर के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट गया। उन्होंने यूपी ग्रामीण बैंक के बाहर खड़े होकर मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको यहां से हटाने की मांग की। तमाम बड़े व्यापारियों ने अपने बड़े लेनदेन वाले खाते इस बैंक से बंद करने की चेतावनी दी। हालांकि बाद में मैनेजर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। कस्बे की झंडी रोड पर एक जनवरी से पांच जनवरी तक होने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देने सोमवार को गायत्री परिवार का प्रतिनिधिमंडल यूपी ग्रामीण बैंक गया था। इसमें शामिल मुख्य आयोजक विनोद कुमार सिंह, हरिशंकर शर्मा, दामोदर वर्मा, मनोज वर्मा तथा मोनू दीक्षित बैंक...