हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- राठ, संवाददाता। आठ दिनों से जलापूर्ति न होने से गायत्री नगर पठानपुरा मोहल्ले वासियों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। त्यौहार में पानी न होने से परेशान हैं। दर्जनों महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। गायत्रीनगर पठानपुरा मोहल्ले में 50 घरों के नलों से गत आठ दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। कभी-कभार आने वाले पानी के लिए रात भर इंतजार करते हैं। मोहल्ले में कोई हैंडपंप ना होने से मोहल्लेवासी दूर से पानी लाने को मजबूर है। करवा चौथ का त्योहार है। महिलाओं ने बताया कि पानी न होने से स्नान भी नहीं कर पा रही हैं। जब जलसंस्थान के अधिकारियों से शिकायत की तो सम्मानजनक जवाब नहीं दिया। शुक्रवार को हाथों में खाली बर्तन लेकर महिलायें सड़क पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर मोहल्ला की विमला, सोमवती,...