हजारीबाग, जून 5 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। गायत्री जयंती के अवसर पर बरकट्ठा बाजार रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में अखंड जप, कीर्तन और संध्या में दीपयज्ञ किया गया। इससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। दीप जलाकर अपनी आध्यात्मिक भावनाओं को व्यक्त किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक, शिवशंकर मोदी, बबीता देवी, गोपेश्वर प्रसाद, रेखा देवी, शीला देवी, सुशीला देवी, शांति देवी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी श्रद्धालुओं ने अखंड जप कीर्तन और दीपयज्ञ में भाग लेकर अपनी श्रद्धा को प्रदर्शित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...