अररिया, दिसम्बर 5 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड पलासी अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ सोहन्दर हाट के द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह सह गायत्री महायज्ञ एवं प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा अनावरण समारोह में 24 जोड़े प्रधान यजमानों के साथ सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में भाग लिया। पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति, तपोनिष्ट, युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में युग परिवर्तन के संकल्प से वातावरण गुंजायमान हो गया। संध्या कालीन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार मार्गदर्शन में शामिल मुख्य वक्ता मायाकांत जी ने अपने प्रवचन में कहा कि गुरुदेव की वाणी है कि 21वीं सदी उज्जवल भविष्य की ओर इशारा कर रही है और युग परिवर्तन होकर रहेगा और मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण ईश्वर की योजना है बस हमें केवल प्रयास करना है। उन्होंने ...