गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 18, गायत्रीनगर झरना टोला में जल संकट से जूझ रहे नागरिकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पवन बिहार कॉलोनी में एक ट्यूबवेल का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। दूसरा ट्यूबवेल गायत्री नगर दुर्गा मंदिर पर स्वीकृत किया गया है। इन दोनों ट्यूबवेलों के चालू होने से गायत्री नगर, कोड़इया, विष्णु विहार, पवन बिहार, मौर्या टोला, कोड़इया पूर्वी क्षेत्र जैसे इलाकों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। वार्ड संख्या 18 की पार्षद माया देवी ने बताया कि पिछले एक दशक से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। लगातार प्रयासों के बाद अब पवन बिहार कॉलोनी में लगा मिनी ट्यूबवेल जल्द शुरू होने वाला है, जबकि दूसरा ट्यूबवेल गायत्रीनगर दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित होगा। पार्षद प्रतिनिधि रामनाथ निषाद ने कहा कि पार्षद माया द...