मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अररिया जिले के 500 परिवार गायघाट से राशन उठा रहे हैं। बीते 23 और 24 सितंबर को गायघाट की शिवदाहां पंचायत से इन परिवारों का राशन उठाव किया गया है। स्थानीय जविप्र डीलर को आवंटित ई-पॉश मशीन से सभी का बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एक ही जिले के परिवारों का बायोमेट्रिक सत्यापन के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी साजिश की आशंका है। राशन कालाबाजारी का भी शक जताया जा रहा है। अधिकारियों को फर्जी वोटर और फर्जी ईपिक की तरह फर्जी राशन कार्ड के खेल की भी आशंका है। इसके मद्देनजर मामले की प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है। एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने शिवदाहां के जविप्र डीलर से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। डीलर को बताना होगा कि किस स्थिति में इतनी बड़ी संख्या में उनके पॉश मश...