मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- गायघाट। थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर बुधवार को एक दुकान से खाद की 64 बोरी जब्त की गई है। इसमें डीएपी 13 बोरी, अमोनियम सल्फेट 33 बोरी व एनपीके 18 बोरी शामिल है। मामले को लेकर कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने गायघाट थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बखरी चौक पर खाद की दुकान की जांच की गई है। इस बीच दुकानदार फरार हो गया। बिना लाइसेंस की दुकान चल रही थी‌।जब्त खाद को बखरी के ही वैध दुकान भोलू कृषक केंद्र को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...