मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी स्मृति भवन में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि 25 सितंबर को जारंग हाईस्कूल परिसर में एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन होगा। इसमें गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। कहा कि सम्मेलन में राज्य एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, राम सज्जन राय, राजा यादव, श्याम राय, सुधीर सहनी, विकास कुमार, प्रेमचंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...