मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित जारंग चौक के पास सड़क किनारे गुरुवार सुबह बेरुआ निवासी टुनटुन ठाकुर (55) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने आशंका जताई है कि वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे जारंग चौक के पास एक लाइन होटल में काम करता था। प्रतिदिन सुबह में घर से जाता था और रात करीब दस बजे तक वापस लौट जाता था। बुधवार की देर रात तक घर नहीं पहुंचे। खोजबीन के दौरान एनएच किनारे उसका शव मिला। गायघाट थाने के एसआई श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...