मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- गायघाट, एक संवाददाता। मैठी गांव स्थित एक बैंक के सर्वर रूम में बुधवार सुबह करीब चार बजे शॉट-सर्किट से आग लग गई। सूचना पर बैंक प्रबंधक प्रभव कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी। अग्निशामक टीम ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से शाम चार बजे तक बैंक का कामकाज का बाधित रहा। बैंक प्रबंधक ने बताया कि आग से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, जिस कारण ग्राहकों को परेशानी हुई। बताया कि गुरुवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। दो दर्जन घरों में उपकरण जले : इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मैठी चौक स्थित स्कूल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस कारण शॉर्ट-सर्किट से बैंक समेत आसपास के दो दर्जन से अधिक घरों में बिजली के उपकरण जल गए। इस संबंध में विरेंद्र राम, राजू राम...